24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं स्थानीय प्रत्याशी हूं भाजपा के प्रत्याशी बाहरी हैं: केएन त्रिपाठी

उनके पूर्वज चेरो राजा के यहां पुरोहित थे.

चतरा. चतरा लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन के घोषित प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा है कि वे स्थानीय प्रत्याशी हैं. 1532 खतियानी रैयत हैं. उनके पूर्वज चेरो राजा के यहां पुरोहित थे. वे लातेहार जिला के रांकीकला के रहने वाले हैं. गांव में कुल देवता हैं. प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सबसे पहले कुल देवता की पूजा करने के बाद मां भद्रकाली मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को बाहरी प्रत्याशी बताया. साथ ही कहा कि भाजपा प्रत्याशी 1932 का खतियान दिखा दें, तो मान लेंगे कि वे स्थानीय हैं. श्री सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि चेरो राजा के यहां उनके पूर्वज पंडित गौरी शंकर तिवारी राज पुरोहित थे. उनके वंशज हैं. झारखंड के आदिवासियों का राजा चेरो के पुरोहित के वंशज को बाहरी बताया जाना गलत है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि दो वर्षों से लगातार चतरा लोकसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंड में भ्रमण कर रहे हैं. लोगों से मिल कर समस्या सुन रहे हैं. साथ ही समाधान भी करा रहे हैं. जनता मौका देती है, तो बता देंगे कि एक जनप्रतिनिधि का दायित्व क्या होता है. क्षेत्र का विकास कैसे किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें