शादी से पहले दुल्हन ने जहर खाकर की आत्महत्या

फोन पर अपने दोस्त से बात कर रही थी लड़की

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:46 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में एक अजीबो गरीब घटना सामने आयी है, जहां एक दुल्हन ने शादी के ठीक पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने न सिर्फ परिजनों, बल्कि पड़ोसियों को भी झकझाेर कर रख दिया है. मामला टंडवा गांव का है. बताया गया कि टंडवा गांव निवासी बिगयु उरांव की पुत्री की शादी गत रात रविवार को होने वाली थी. बिगयु ने अपनी पुत्री की शादी चंदवा के सुरली गांव में तय की थी. शादी को लेकर उन्होंने अपनी पुत्र की सहमति भी ले ली थी. शादी की तिथि तय होने के बाद परिजन शादी की तैयारी में लग गये. रविवार की रात को शादी होने वाली थी. लेकिन बारात आने से पहले ही लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दुल्हन की बहन गुदना कच्छप व रूबी कच्छप ने बताया कि मेरी बहन रात को किसी लड़के से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. पूछने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्त से बात कर रही है. तब उससे मोबाइल छीन लिया और मोबाइल को छिपा दिया. थोड़ी देर बाद जब कमरे में पहुंची, तो देखा कि उसकी बहन ने जहर खा लिया है और बेहोशी हालत में पड़ी है. परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मौके पर बारात भी पहुंच गयी, लेकिन ग्रामीणों ने समझा-बुझा कर बारात को वापस भेज दिया. परिजनों की मानें, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version