करनी उच्च विद्यालय को विकसित बनाऊंगा : विधायक

करनी उच्च विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम के साथ मना.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:09 PM

इटखोरी. करनी उच्च विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम के साथ मना. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि विद्यालय को राज्य स्तर पर विकसित बनाऊंगा. विद्यालय के भवन व संसाधन की कमी की समस्या को दूर करूंगा. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने कहा कि शिक्षा जीवन की मूल पूंजी के साथ विकास का मुख्य साधन है. प्रधानाध्यापक दशरथ दांगी व उप सचिव डोमन राणा ने कहा कि कम संसाधन में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामफल कुमार ने किया. इस अवसर जिप सदस्य सरिता देवी, मुखिया किरण, विद्यालय अध्यक्ष यशवंत सिंह, लेखक डॉ महथा राम कृष्ण मुरारी, 20 सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, पूर्व मुखिया सीताराम दांगी, भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह, कांग्रेस नेता बालगोविंद बैठा, शिवकुमार राणा, शंकर चंद्रवंशी, देवकुमार सिंह, शिक्षक देवेंद्र पांडेय, सरस्वती, चंचला, श्वेता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version