16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का समुचित विकास करूंगा : केएन त्रिपाठी

कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया

कान्हाचट्टी. चतरा संसदीय सीट के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से मिल कर अपने लिये वोट मांगा. क्षेत्र के विकास के नाम पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने कहा कि अबतक यहां जितने भी सांसद हुए हैं, उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया हैं. आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. कई गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं है. कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची हैं. पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए किसी भी ईमानदारी से प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता मौका देती है, तो क्षेत्र का समुचित विकास करूंगा. लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा. जनता की जो भी समस्याएं होंगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. श्री त्रिपाठी ने कान्हाचट्टी, राजपुर, जमरी, बकसपुरा के अलावा सदर प्रखंड के ऊंटा, जांगी, सरैया समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और वोट मांगा. इस दौरान चारू में प्रो श्यामसुंदर दांगी के आवास पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सभी से मिल जुल कर चुनाव में काम करने की अपील की. इसके बाद शायल बगीचा में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम, अशोक दांगी, जगदीश दांगी, मो शेरशाह, कबीर अंसारी, रशीद अंसारी, रेशमी देवी, विकास कुमार, राजेंद्र यादव, विनोद सिंह भोगता, चंद्रदेव शर्मा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें