स्कूलों में आइसीटी लैब का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा मिले इसे लेकर सीसीएल द्वारा झारखंड के आठ जिले के 193 स्कूलों में स्मार्ट क्लास आइसीटी लैब का ऑनलाइन उद्घाटन कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:26 PM

टंडवा. सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा मिले इसे लेकर सीसीएल द्वारा झारखंड के आठ जिले के 193 स्कूलों में स्मार्ट क्लास आइसीटी लैब का ऑनलाइन उद्घाटन कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने किया. इसे लेकर आम्रपाली क्षेत्र के किशुनपुर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आइसीटी लैब से आम्रपाली कोल परियोजना के तहत 22 स्कूल लाभांवित होंगे. सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए सीसीएल द्वारा यह कदम उठाया गया हैं. जीएम ने कहा कि इसके लिए सीसीएल 26.12 करोड़ खर्च कर रही है. लैब में 10 कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर सांसद पुत्र नितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, शिक्षा प्रतिनिधि प्रफुल पांडेय, विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी,जीएम अमरेश कुमार, जीएम सीएसआर एसएस लाल जॉन, अमित बोदरा, अनूप भगत, मोहसिन रजा, विनोद कुमार, विकास पांडेय व रंजीत विश्वकर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version