13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सरकार बनी, तो घुसपैठियों को भगायेंगे : मनोज तिवारी

हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड घुसपैठियों का सेफ जोन बन गया है. राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो घुसपैठियों को भगायेंगे. झारखंड में रोटी, बेटी, माटी कोई सुरक्षित नहीं हैं.

टंडवा. हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड घुसपैठियों का सेफ जोन बन गया है. राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो घुसपैठियों को भगायेंगे. झारखंड में रोटी, बेटी, माटी कोई सुरक्षित नहीं हैं. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए महीनों कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. उक्त बातें सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कही. वे रविवार को इंडोर स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहू-बेटियों पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को आदिवासियों का हितैषी बताया जा रहा है.उ न्होंने 13 नवंबर को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देकर निकम्मी सरकार को गद्दी से उतार कर फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती हैं. उन्होंने राज्य में चलायी जा रही मंईयां सम्मान योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि पांच साल के कार्यकाल में चुनाव के ठीक दो माह पहले इन्हें राज्य की महिलाओं व बेटियों की याद आयी. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने एक-एक हजार देने का वादा किया था, लेकिन वहां के महिलाओं को कांग्रेस ने ठगने का काम किया. उन्होंने विधायक किशुन दास के कार्यों की सराहना की. सभा को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, मिथिलेश गुप्ता, ईश्वर दयाल पांडेय, संजीव पांडेय, मृत्युंजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें