योजनाओं के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी कार्रवाई

सरकार आपके द्वार शिविर में उपायुक्त ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:00 PM

चतरा. जिले के 12 पंचायतों में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड के सिकिद पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त रमेश घोलप पहुंच कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में लगे स्टॉल का निरीक्षण व लाभुको से बात किया. उपायुक्त ने शिविर में आये लाभुकों के आवेदन का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने कहा कि 30 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. शिविर मेंं सही लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा हैं. इस तरह के कार्यक्रम चौथी बार हो रहा हैं. उन्होंने लाभुकों से अबुआ आवास योजना में किन्ही के द्वारा पैसे की मांग की जाती है, तो अविलंब इसकी जानकारी देने की बात कही. योजनाओं के नाम पर ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. हंटरगंज के पंचायत सचिव के द्वारा पैसे की लेन-देन की शिकायत मिली थी. जांच कर पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने शिविर में पहुंच कर लोगो को अधिक से अधिक से लाभ उठाने की बात कही. शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा हैं. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर जिप सदस्य चंद्रदेदव गोप, मुखिया तारकेश्वर तुरी, बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. सिकिद पंचायत के अलावा प्रतापपुर के टंडवा, लावालौंग के सिलदाग, हंटरगंज के लेंजना, औरू, गेरूआ, कान्हाचट्टी के तुलबुल, इटखोरी के इटखोरी, सिमरिया के कसारी, टंडवा के कोयद, मयूरहंड के कदगांवाकला व गिद्धौर के मंझगांवा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.

वन भूमि पर अवैध उत्खनन कर ढोयी 300 ट्रैक्टर मिट्टी

सिमरिया. प्रखंड के बन्हे गोवा जंगल में अवैध उत्खनन कर लगभग 300 ट्रैक्टर मिट्टी की ढुलाई की गयी है. यह उत्खनन गोवा शमशान शेड के समीप स्थित वन भूमि से किया गया है. वन भूमि के इस उत्खनन से बड़ी संख्या में छोटे पौधे व वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा है. भूमि एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो गयी है और ट्रैक्टरों के आवागमन से एक रास्ता बन गया है. वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं मिली. मॉनसून के मौसम में जब छोटे और मंझौले पौधे अंकुरित होकर उग रहे हैं, ऐसे में एक बड़े भूभाग में मिट्टी के उत्खनन ने उन्हें बड़ी बर्बादी पहुंचायी है. वन भूमि की इस दुर्दशा से ग्रामीण आक्रोशित हैं और इस अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इतने बड़े भूभाग पर अवैध उत्खनन कर वृक्ष वनस्पतियों को नष्ट किया गया है. वन विभाग मौन है. ग्रामीणों ने उच्च पदाधिकारियों से स्वयं संज्ञान लेते हुए इस अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में वनपाल अजीत कुमार ने वनकर्मियों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया. श्री कुमार ने कहा कि वन भूमि से मिट्टी का उठाव किया गया है. यह किसकी करतूत है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version