आइजी पहुंचे चतरा, एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

आइजी बोकारो माइकल एस राज सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. समाहरणालय में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने समाहरणालय में स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी तरह के दस्तावेजों की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:04 PM

चतरा. आइजी बोकारो माइकल एस राज सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. समाहरणालय में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने समाहरणालय में स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी तरह के दस्तावेजों की जांच की. जिले में चलाये जा रहे अभियानों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण तथा पोस्ता की फसल को नष्ट करने के लिए चल रहे अभियान के बारे में पूछा. अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. अभियान चलाकर अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट करने का निर्देश दिया. एसपी विकास कुमार पांडेय ने जिले में अपराध नियंत्रण व पोस्ता की खेती को लेकर चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया के पोस्ता को नष्ट करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कई एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा चुका है. साथ ही इसमें शामिल कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके बाद आइजी ने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया. साथ ही पदाधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version