15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया में अनदेखी करने पर जा सकती हैं जान: सीएस

यक्ष्मा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन

चतरा. विश्व मलेरिया दिवस पर गुरूवार को सदर अस्पताल के यक्ष्मा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यालय में कई चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व आम लोग शामिल हुए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 जगदीश प्रसाद ने टीबी होने के कारण व इससे बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मलेरिया की जानकारी ही बचाव हैं. इससे बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे. साथ ही आसपास के क्षेत्रो में जलजमाव नहीं करने की बात कही. सीएस ने कहा कि वर्ष 2025 तक चतरा जिला को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि मलेरिया कई प्रकार के कारणो का लक्षण बन सकता हैं. शुरूआत में बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना कारण हो सकता हैं. समय पर ईलाज कराने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता हैं. लेकिन इसकी अनदेखी करने पर जान भी जा सकती हैं. सीएस ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालो में मलेरिया की जांच व ईलाज मुफ्त में उपलब्ध हैं. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रचार प्रसार कर जिले को मलेरिया मुक्त बनाने की बात कही. इसके अलावा जिले के अन्य प्रखंडो में भी ग्राम सभा, प्रभात फेरी समेत अन्य कार्यक्रम कर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ0 डीएन प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 कुमार उत्तम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 मनीष लाल, जिला शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार, वीभीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें