इटखोरी : चतरा के इटखोरी अंचल क्षेत्र के टोनाटांड़ मोहाने घाट से बालू का अवैध कारोबार हो रहा है. यह घाट बालू के अवैध कारोबार का हब बन गया है. प्रतिदिन देर रात यहां से बालू खनन शुरू होता है, जो अगले दिन सुबह नौ बजे तक जारी रहता है. उक्त घाट से रोजाना 50 ट्रैक्टर बालू खनन कर दूसरे अंचलों तक पहुंचाया जाता है. छापामारी से पहले ही ट्रैक्टर मालिकों को जानकारी मिल जाती है और वे फरार हो जाते हैं.
बालू खनन के दौरान पर्यावरण संरक्षण की अनदेखी की जा रही है. नदी किनारे लगे पेड़ों की जड़ों के पास से बालू का उठाव किया जा रहा है. टोनाटांड़ घाट से खुलेआम बालू खनन किया जा रहा है. इस संबंध में सीओ रामविनय शर्मा ने कहा कि मुझे पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे कार्रवाई करने में असमर्थ हूं. प्लानिंग से पहले ही ट्रैक्टर मालिकों को जानकारी दे दी जाती है.
Also Read: चतरा : झोलाछाप के चक्कर में पड़ आये दिन जान गवां रहे हैं लोग
प्रखंड प्रशासन शुक्रवार को बिरहोर टोला कटुआ पहुंचा, जहां बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने आदिम जनजाति के साथ पिकनिक मनाया. इस दौरान बिरहोर बच्चों को गर्म वस्त्र दिया. बैंक खाता से वंचित बिरहोर परिवार का खाता खुलवाया तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सभी के स्वास्थ्य की जांच करायी. बीडीओ ने कहा कि आदिम जनजाति के बच्चे पिकनिक मनायें, आनेवाले नये साल का जश्न मनायें, इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.