24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में महज चार से पांच घंटे ही मिल रही है बिजली, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को हो रही है सबसे ज्यादा दिक्कत

महज चार से पांच घंटे ही मिल रही है बिजली हंटरगंज में बिजली

चतरा : प्रखंड के उपभोक्ता अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल रही है.अनियमित बिजली की आपूर्ति से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. सबसे अधिक परेशानी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को हो रही है. वे ऑनलाइन तैयारी नहीं कर पा रहे है. मोबाइल व लैपटॉप की बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है.

छात्र कृष्णा कुमार ने बताया कि अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. पढ़ाई के समय बिजली नहीं रहती है. रात में सोने के बाद बिजली आती है और लोगों के उठने से पहले कट जाती है. छात्र उत्तम कुमार ने बताया कि वह बीए में पढ़ता है. दो माह से बिजली कम मिल रही है. लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ रही है. गोलू कुमार ने कहा कि बिजली के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा नजदीक है.

तैयारी करने में परेशानी हो रही है. प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले कोरोना के कारण स्कूल बंद कर दिया गया. पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी. बिजली के अभाव में मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा था. पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है. वहीं प्रखंड के कई किसानों ने भी फसलों की पटवन नहीं कर पाने की बात कही है. उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें