चतरा के इटखोरी में एक बीइइओ के जिम्मे 10 प्रखंड का प्रभार, हो रही है परेशानी

अरविंद प्रसाद के अधीन 10 प्रखंड का प्रभार. प्रतिदिन करते हैं 300 से अधिक फोन रिसीव, ज्यादातर प्रखंड में बीइइओ का पद है रिक्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2021 1:27 PM

इटखोरी. इटखोरी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी(बीइइओ) अरविंद प्रसाद के अधीन 10 प्रखंड का प्रभार है. अधिक कार्यभार से परेशान हैं. जिन 10 प्रखंड का प्रभार है, उनमें इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पथलगड्डा, सिमरिया, कान्हाचट्टी, चतरा, हंटरगंज, टंडवा व लावालौंग शामिल है. बीइइओ के अलावा इन्हें सिमरिया का क्षेत्रीय पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. घर में रह कर ही रात 11 बजे से सुबह तीन बजे तक विभागीय पत्रों का निष्पादन करता हूं.

प्रतिदिन 300 से अधिक फोन रिसीव करता हूं. न समय पर खा पाता हूं और न ही समय पर सो पाता हूं. सभी प्रखंड में भ्रमण के लिए मेरे पास किसी तरह का सरकारी साधन भी नहीं है. सामान्य व्यक्ति की तरह सवारी गाड़ी पर यात्रा करता हूं. जिला की बैठक हो या प्रखंड स्तरीय कार्यशाला, सभी जगह उपस्थित होना भी मजबूरी है.

लोगों की शिकायत सुन कर उसका समाधान करना भी दिनचर्या में शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड में बीइइओ का पद रिक्त पड़ा है, इसलिए मुझे अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा हूं. इसमें सभी बीपीओ व शिक्षकों का भी सहयोग मिलता है.

Next Article

Exit mobile version