चतरा व हजारीबाग का बॉर्डर सील
टंडवा : लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस ने चुंदरूधाम के समीप चतरा व हजारीबाग के बॉर्डर को सील कर दिया. थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि आवश्यक सेवा को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने में पुलिस की मदद करने की बात कही. थाना प्रभारी […]
टंडवा : लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस ने चुंदरूधाम के समीप चतरा व हजारीबाग के बॉर्डर को सील कर दिया. थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि आवश्यक सेवा को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने में पुलिस की मदद करने की बात कही. थाना प्रभारी ने बच्चों को घर में रहने को कहा. क्रिकेट खेलते पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई होगी. वीपीआर कंपनी ने जवानों के बीच मास्क बांटामगध परियोजना में कार्यरत वीपीआर माइनिंग कंपनी द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे जवानों के बीच मास्क का वितरण किया गया. कंपनी मैनेजर निवाशन रेड्डी ने टंडवा पुलिस को 200 मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. श्री रेड्डी ने कहा कि जवान विषम परिस्थिति में काम कर लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हैं. जवानों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, इसलिए कंपनी द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया है.