प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का उद्घाटन

प्रखंड के बड़गांव पैक्स में प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का डीसीओ लोकनाथ महतो ने उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:25 PM

टंडवा. प्रखंड के बड़गांव पैक्स में प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का डीसीओ लोकनाथ महतो ने उद्घाटन किया. मौके पर डीसीओ ने कहा कि यह केंद्र किसानों के लिए लाभकारी है. यहां किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कई प्रकार की सहायता की जायेगी. किसानों को खाद-बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही किसानों को बाजार मुहैया कराया जायेगा. केसीसी ऋण के अलावा समय-समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी लोग यहां से प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर संचालक एफपीओ अध्यक्ष सकेंद्र महतो, सहायक निबंधक एआर होरो, बीसीओ मदन नाग, विजय चौबे, विजय पांडेय, मुकेश महतो, सुरेश यादव, सुरेश महतो, फूलदेव साव, जोधन महतो, प्रेम सुंदर लकड़ा सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version