इंडिया गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उदघाटन
गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प
मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित गोवर्धन लाल उर्फ शशि प्रमोद लाल के मान्या कांप्लेक्स में शुक्रवार की शाम इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का चुनाव कार्यालय खुला. जिसका उदघाटन पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा की उपस्थिति में कांग्रेस, जेएमएम व राजद के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया. इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो की जानकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को देने का निर्णय लिया गया. मौके पर कांग्रेस नेता शशि प्रमोद लाल, इंटक नेता प्रदीप सिंह, राजद के प्रदेश सचिव इंद्रदेव ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, पूर्व मुखिया शिवसेवक सिंह, करनी सेना के संयोजक समसेर सिंह, पूर्व डाकपाल अलखदेव सिंह, शेरा बानुम, अनूप सिंह, सदानंद भुइयां, रामसेवक यादव, मनोज यादव, मनीर आज़ाद, प्राचार्य अनिल भारती, शिक्षक सुरेंद्र सिंह, रूपेश सिंह, उदय सिंहा समेत अन्य उपस्थित थे.
क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका दें: दीपक
चतरा. सदर प्रखंड की देवरिया पंचायत के तुड़ाग गांव में शुक्रवार की शाम मतदाता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चतरा संसदीय सीट के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता शामिल हुए. उनके समर्थन में जल, जंगल, जमीन व झारखंड मूलवासियों की रक्षा से संबंधित गाना गाया गया. चौपाल में मतदाताओं ने टाइगर जयराम महतो के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए दीपक गुप्ता के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि अगर जनता मौका देती है, तो सहारा इंडिया में आम जनता का फंसा पैसा दिलाना व क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता होगी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जायेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल की जायेंगी. मौके पर काफी संख्या में जेबीकेएसएस कार्यकता व आम मतदाता उपस्थित थे.करूंगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधा बहाल किया जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से एक बार मौका देने की अपील की. मौके पर काफी संख्या में जेबीकेएसएस कार्यकता व आम मतदाता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है