बिना अनुमति के संवेदक ने काट डाले हरे भरे पेड़

रेफरल अस्पताल मैदान परिसर में संवेदक ने बगैर अनुमति के हरे भरे बेशकीमती पेड़ों काट दिया है. पेड़ों की कटाई परिसर में बन रहे आधुनिक अस्पताल के लिए की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:03 PM

सिमरिया. रेफरल अस्पताल मैदान परिसर में संवेदक ने बगैर अनुमति के हरे भरे बेशकीमती पेड़ों काट दिया है. पेड़ों की कटाई परिसर में बन रहे आधुनिक अस्पताल के लिए की गयी है. परिसर में पर्याप्त भूमि होने के बावजूद अस्पताल भवन के लिए उस स्थान का चयन किया गया है, जहां सागवान, गम्हार आदि के दर्जनों पेड़ लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ वन विभाग पेड़ की टहनी काटने पर कार्रवाई कर देती है. वहीं यहां हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग मौन है. परिसर के पेड़ जहां पक्षियों का बसेरा थे, वहीं मरीजों को छाया प्रदान करते थे. एक ओर सरकार पौधरोपण अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर तैयार पेड़ों को नष्ट किया जा रहा है. पर्यावरण प्रेमियों ने उक्त मामले की जांच कर संवेदक व विभाग पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version