चतरा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत ने सरकारी राशि व अनाज के गबन के आरोप में कुब्बा पैक्स अध्यक्ष प्रिय रंजन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने हंटरगंज प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को पत्र भेज कर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. पत्र में कहा हैं कि खरीफ विपणन मौसम वित्तीय 2023-24 के तहत धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में प्रिया रंजन को पैक्स अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया. उनके द्वारा धान क्रय करते हुए मिलर को धान भेजा गया है, लेकिन आज तक अवशेष धान या समतुल्य राशि जमा नहीं की गयी है. जिसके कारण सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. सूत्रों के अनुसार प्रिय रंजन के पिता मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव हंटरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय वर्ष 2012-13 में तीन लाख 43 हजार 112 रुपये गबन किया था. जिसका आज तक समायोजन नहीं हुआ हैं. डीएसओ ने धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा हैं. क्षेत्र के किसानों ने उपायुक्त से मामले की जांच करा कर ईमानदार व्यक्ति को पैक्स अध्यक्ष बनाने की मांग की हैं. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि डीएसओ द्वारा जबरन प्रिया रंजन पर एफआईआर दर्ज करने का दबाव बना रहे हैं. डीएसओ ही झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक होते हैं. उन्हें मामला दर्ज कराना था, लेकिन हम पर दबाव बना रहे हैं. साथ ही डिफॉल्टर को धान अधिप्राप्ति केंद्र का संचालन कराने का भी दबाव बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है