स्कूलों में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाने का निर्देश
बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने गुरुवार को हुरनाली पंचायत सचिवालय में बैठक की, जिसमें पंचायत में संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की.
सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने गुरुवार को हुरनाली पंचायत सचिवालय में बैठक की, जिसमें पंचायत में संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा. साथ ही स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में आरओ नहीं लगा हुआ है, उसकी सूची बीपीओ व शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायें. उक्त स्कूलों में 15वें वित्त आयोग मद की राशि से आरओ सिस्टम लगाया जायेगा. पंचायत सचिव को पीएम आवास योजना के तहत छूटे हुए लाभुकों के सर्वे का कार्य पीडब्ल्यूएल सूची के अनुसार अविलंब पूर्ण करने को कहा गया. बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जेएसएलपीएस द्वारा चलाया जायेगा. बैठक में मुखिया पुरन राम, पंचायत सेवक रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है