अफीम के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश

समाहरणालय मेंं सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:23 PM

चतरा. समाहरणालय मेंं सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने पोस्ता की खेती के विरुद्ध थाना व अंचल स्तर पर अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी सीओ व थाना प्रभारी से ली . उन्होंने सीओ व थाना प्रभारी को अफीम की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पोस्ता की खेती की सूचना मिलती है, वहां पोस्ता नष्ट करने के साथ-साथ खेती करनेवालों को चिन्हित करें. जागरूकता अभियान चला कर अफीम से होनेवाले नुकसान की जानकारी दें. उपायुक्त ने पोस्ता की खेती व कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो भोलीभाली जनता को प्रलोभन देकर पोस्ता की खेती कराते हैं, उन्हें किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पोस्ता नष्ट करने की कार्रवाई करें. अगर रैयती जमीन पर पोस्ता की खेती की जा रही है, तो जमीन मालिक व इसमें संलिप्त लोगो पर कार्रवाई करें. हर माह थाना स्तर पर कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी. बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ मुकेश कुमार, एसडीओ जहुर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ प्रमोद कुमार, टंडवा एसडीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version