एसडीओ ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:04 PM

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने गुरुवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक व कर्मियों की जानकारी ली और वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. एसडीओ ने स्वच्छता को लेकर असंतोष जाहिर किया और सफाई कर्मियों को अस्पताल को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल के खाली पड़े परिसर में प्लांटेशन करने की सलाह दी. एसडीओ ने कहा कि यहां काफी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल को चुस्त दुरुस्त रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि सिमरिया अस्पताल एक बड़ा आकार लेगा, जिसकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है. यहां की व्यवस्था और सुविधा में भी बढ़ोतरी होगी. रेफरल अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल है, जो शीघ्र ही अपने वास्तविक रूप में देखने को मिलेगा. बता दें कि एक सप्ताह में एसडीओ ने दूसरी बार अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक, एएनएम और अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे.

टीबी वैक्सीन को लेकर केंद्र व राज्य टीम पहुंची प्रतापपुर

प्रतापपुर. टीबी वैक्सीन को लेकर गुरुवार को केंद्र व राज्य की टीम ने प्रतापपुर का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने प्रखंड के जोगियारा, मैराग, लोहड़ी समेत अन्य गांवों में जाकर टीबी से ग्रसित मरीजों से मुलाकात की. टीबी वैक्सीन से होने वाले लाभ के बारे में बताया. केंद्रीय टीम के डॉ धीरज, डब्ल्यूएचओ की अनुपना, डॉ मेघा, डॉ केनव जोह्न ने बताया कि देश के सभी जिलाें में टीबी वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सभी गांव में सहिया के माध्यम से सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद टीबी रोधी टीका लगाया जायेगा. टीका लगने के बाद आदमी के शरीर में इम्यूनिटी क्षमता बढ़ता है. सभी लोगो को टीका लेने की अपील की. मौके पर अनंत सिलवा, कुमार उत्तम, एसआर पाठक, डॉ कुमार संजीव, विक्रांत कुमार, बीपीएम जयंत कुमार समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version