सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी व्यापारियों, दुकानदारों व वाहन एजेंट के साथ बैठक की. मौके पर एसडीओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पहले सुभाष चौक को कचरा मुक्त करने का निर्देश दिया. साथ ही दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं करने, बाहर में डस्टबिन रखने व नियमित साफ-सफाई करने को कहा. वहीं सभी ठेले वालों को भी डस्टबिन रखने को कहा. बैठक में चौक-चौराहों की नियमित साफ-सफाई के लिए झाड़ूकश रखने पर भी चर्चा हुई. वाहन चालकों को चौक के समीप गाड़ी खड़ी नहीं करने का निर्देश दिया गया. व्यापारी संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जनवरी धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने 26 जनवरी के दिन दुकानदारों को अपनी दुकानों में झंडा लगाने को कहा. इस अवसर पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, दुकानदार ,व्यापारिक प्रतिष्ठान, व्यापारी संघ और वाहन एजेंट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है