समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की. बैठक में मुख्य रूप से योजनाओं की प्रगति, राजस्व, सैरात बंदोबस्ती, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने बाजारटांड़ में सब्जी मार्केट कांप्लेक्स, नयकी तालाब जीर्णोद्धार समेत सभी निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.
उपायुक्त ने सभी क्रियान्वित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. शहर की साफ-सफाई व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए बाकी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने की बात कही.
उपायुक्त ने शहर में फाइलेरिया व खसरा जैसे रोगों की रोकथाम के प्रति किये गये कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने रोगों की रोकथाम के लिए विशेष कैंप लगा कर लोगों का उपचार करने की बात कही. प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने को कहा. उपायुक्त ने चतरा बस स्टैंड में साफ-सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्मित शौचालय को जल्द सुचारू अवस्था में लाने की बात कही. बैठक मे सिटी मैनेजर रंजीत सिंह समेत कई उपस्थित थे.