पीएम व अबुआ आवास के कार्यो में तेजी लायें : बीडीओ
प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. मौके पर बीडीओ ने पंचायत सचिव को प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. मौके पर बीडीओ ने पंचायत सचिव को प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही 15वीं वित्त की योजनाओं से संचालित कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि मनरेगा से संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर पुराने योजनाओं के अभिलेख को बंद करें . रोजगार सेवक मजदूरों के आधार से बैंक खाता लिंक करने के साथ-साथ मनरेगा कार्य में तेजी लायें. बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्ज्वल सिंह, प्रियंका प्रिया, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत्त शर्मा, रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा, पार्वती कुमारी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
बीडीओ ने सभी विभागों की समीक्षा की
कान्हाचट्टी. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ सुनील प्रकाश ने बैठक की. इसमें सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा हुई. प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, वृद्धावस्था पेंशन, मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. छह जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में प्रखंड से छह बसों में 300 लाभुकों को ले जाने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारी व कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन तिर्की, जनसेवक मुनेश तिर्की, प्रसादी ठाकुर, भीम साव, जेई नितेश कुमार, प्रकाश कुमार, रोजगार सेवक नौशाद आलम, संतोष यादव, संतोष तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है