19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के तीसरे यूनिट के निर्माण में लगे मजदूर पर गिरा लोहा, मौत

एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा में लोहे से दबने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के बेल चौक निवासी स्व. गुलाब पासवान के 38 वर्षीय पुत्र कृष्णा पासवान के रूप में की गयी.

कंपनी द्वारा 18 लाख रुपए आर्थिक मुआवजे की बात पर बनी सहमति टंडवा. एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा में लोहे से दबने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के बेल चौक निवासी स्व. गुलाब पासवान के 38 वर्षीय पुत्र कृष्णा पासवान के रूप में की गयी. बताया गया कि मजदूर एनटीपीसी के भीतर के तीसरे यूनिट के निर्माण कार्य में लगे बीटीएल नामक कंपनी में कार्यरत था. शनिवार की सुबह भी वह कंपनी के साईट पर काम करने के लिए गया था, जहां ऊँचाई पर लोहा चढ़ाकर लगाया जा रहा था. इसी बीच लोहा उसके ऊपर गिर गया. जिसमें वह उसके नीचे दब गया. जिसे क्रेन व मजदूरों की मदद से नीचे उतरा गया, तब तक उसकी मौत हो गयी. जानकारों की मानें तो तीसरे यूनिट के बॉयलर में कार्य के दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद परियोजना के भीतर अपरातफरी मच गयी और मजदूरों ने काम बंद कर दिया. मजदूर 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग करने लगे. परिजन व मजदूर एनटीपीसी के मुख्य गेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, केरेडारी भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान, सुभाष दास आदि के पहल पर कंपनी और एनटीपीसी अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. जिसमें कंपनी ने 18 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा दिये जाने व 11 लाख 50 हजार ग्रुप इंश्योरेंस की राशि देने के आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक प्लांट में कार्य बंद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें