नर्सिंग होम के निरीक्षण में गड़बड़ी उजागर
कार्रवाई के लिए विभाग व उपायुक्त काे रिपोर्ट सौंपी जायेगी
: कार्रवाई के लिए विभाग व उपायुक्त काे रिपोर्ट सौंपी जायेगी चतरा. स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने कई नर्सिंग होम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं. इसके लिये नर्सिंग होम के संचालकों को चेतावनी दी गयी. निरीक्षण में पता चला कि नियमों की अनदेखी कर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. बस स्टैंड के समीप स्थित राज हॉस्पिटल, कुंती हरि सेवा सदन व सेवा सदन की जांच की. सेवा सदन की जांच के क्रम में नर्सिंग होम में भर्ती एक महिला से पूछताछ की गयी, जिसकी सिजेरियन डिलेवरी हुई थी. निरीक्षण में डॉक्टर द्वारा मरीजों का नियमित हेल्थ चेकअप नहीं करने की बात सामने आयी. यह भी पता चला कि प्रसव के आठ दिन बीत जाने के बाद भी नवजात बच्ची को दिया जाने वाले टीका अब तक नहीं दिया गया. इसी क्रम में टीम ने एक किशोर को डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ कर मरीजों का इलाज करते देखा, जिसे देख पदाधिकारी नाराज हुए. टीम में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र प्रसाद व स्टेट कंसल्टेंट राहुल कुमार ने तीनों नर्सिंग होम के विरुद्ध विभाग व उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. साथ ही जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को लेकर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद को फटकार लगायी. जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि जिले में झोलाछाप से इलाज करा कर कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. कार्रवाई के बाद भी जिले में कई जगह अवैध रूप से क्लिनिक, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड संचालित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है