कोहरे की आगोश में इटखोरी, जनजीवन प्रभावित

प्रखंड में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को इटखोरी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:14 PM

इटखोरी. प्रखंड में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को इटखोरी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड की वजह से लोग का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिनभर कोहरा छाया रहता है. बाजार में भी चहल पहल कम हो गयी है. लोग घर में दुबके रहते हैं.

ठंड से लोग परेशान, अलाव की व्यवस्था कराने की मांग

हंटरगंज. पिछले एक सप्ताह से प्रखंड घने कोहरे के आगोश में है. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ गयी है, जिससे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को हो रही है. लोग सुबह नौ बजे के बाद घर से बाहर निकल रहे हैं. चौक-चौराहों पर भीड़ कम देखी जा रही है. ठेला चालक, रिक्शा चालक व दैनिक मजदूर ठंड से परेशान हैं. दिनभर अलाव ताप कर ठंड से बचाव कर रहे हैं. प्रखंड में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.

सीओ ने करायी अलाव की व्यवस्था

चतरा. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस, चुड़ीहार मुहल्ला, सदर अस्पताल, अनुसूचित जाति छात्रावास सहित कई जगहों पर अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराया है. सीओ ने बताया कि ठंड व कनकनी से बचाव के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है, ताकि राहगीरों व आम लोगों को ठंड से निजात मिल सके. नियमित रूप से क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी. अंचल कार्यालय के मो नसीम के नेतृत्व में सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी. लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव करते नजर आये. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग परेशान है. कोहरा के कारण तापमान में गिरावट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version