झारखंड : इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से, बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार समेत कई कलाकार बिखेरेंगे जलवा
कोरोना काल के दो साल बाद राजकीय इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से शुरू हो रहा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार समेत गजल गायिका राधिका चोपड़ा के मृणालिनी अखौरी, मैथिली ठाकुर और इंडियन आइडल फैम पूजा चटर्जी अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगी.
इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : कोरोना काल के दो साल बाद एक बार फिर राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस महोत्सव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे तैयारी जोर पकड़ने लगी है. इस महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों का आना लगभग तय हो गया है. बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार जहां अपनी सुरों से लोगों को मंत्रमंग्ध करेंगे, वहीं गजल गायिका राधिका चोपड़ा अपने आवाज का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा मृणालिनी अखौरी, मैथिली ठाकुर और इंडियन आइडल फैम पूजा चटर्जी भी गीत प्रस्तुत करेंगी.
बोल रही हैं दीवारें
इटखोरी महोत्सव की तैयारी की बयां दीवारें भी करने लगी है. मंदिर परिसर के दीवारों में उत्कीर्ण पुरातात्विक कलाकृतियां उकेरी जा रही है. खुदाई के दौरान मिली कलाकृतियों की तस्वीर शहर के दीवारों पर बनायी जा रही है, ताकि तस्वीरों के माध्यम से बाहर से आनेवाले पर्यटकों को इसकी जानकारी मिल सकेगी. कई दीवारों को आकर्षक तरीके से पेंटिंग कराया जा रहा है. तीन धर्मों के संगम का गाथा दर्शाया जा रहा है.
महोत्सव को लेकर साफ सफाई में आयी तेजी
राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर चतरा नगर पालिका के लगभग 40 मजदूर सफाई अभियान में जुटे हैं. इसके अलावा वन विभाग, पेयजल स्वच्छता, भवन निर्माण विभाग के कर्मी भी ड्यूटी में लगे हुए हैं. चतरा नगर पालिका के ट्रैक्टर और कचरा वाहनों से कचरों को ढोया जा रहा है. पार्किंग और मुख्य समारोह स्थल की सफाई और लेवलिंग का कार्य पूरा हो चुका है. अबतक पार्किंग के लिए दो स्थलों का चयन किया गया है.
Also Read: PHOTO: बूढ़ा पहाड़ पर दिखने लगी विकास की किरणें, दूधिया रोशनी में नहाये जंगल, पहाड़ और गांवडीसी ले रहे हैं अपडेट
डीसी अबू इमरान की सक्रियता से सभी कार्य तेजी से हो रहा है. वे कार्यों के प्रगति का पलपल खबर ले रहे हैं. इसबार निर्धारित समय पर काम शुरू होने से तैयारी की चर्चा सभी के जुबान पर है. बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहा महोत्सव 21 फरवरी तक चलेगा.
कई कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा
राजकीय इटखोरी महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कई कलाकरों ने अपनी सहमति दी है. इसके तहत बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार अपने जादुई धुन बिखेरेंगे, तो गजल गायिका राधिका चोपड़ा अपने आवाज का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा झारखंड के अन्य कलाकार समेत स्थानीय कलाकारों को भी इसबार मौका दिया जायेगा.
जोरशाेर से चल रही तैयारी
तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. डीसी के आदेश का असर दिख रहा है, सभी विभाग सक्रियता के साथ कार्य में जुटे हैं. मंदिर परिसर के स्टील रेलिंग, टाइल्स समेत टूटे-फूटे अन्य स्थलों की मरम्मति करायी जा रही है. रंग-रोगन से लेकर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त तरीके से किया जा रहा है. पूरे परिसर की सफाई लगभग हो चुकी है.
Also Read: इस ऐप के जरिये सड़क हादसे में घायल लोगों को मिलेगी मदद, झारखंड के रूपेश कुमार ने किया है तैयार