एक साल बाद भी सात टोले में चालू नहीं हुई जलमीनार

जांगी पंचायत के चाडरम गांव के सात टोले में पीएचइडी द्वारा लगायी गयी जलमीनार एक साल बाद भी चालू नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:30 PM

सिमरिया. जांगी पंचायत के चाडरम गांव के सात टोले में पीएचइडी द्वारा लगायी गयी जलमीनार एक साल बाद भी चालू नहीं हुई है. इसमें बेल चौक, गंझू टोला, ऊपर टोला, नीचे टोला, बागी टोला, पतरा टोला व भुइयां टोला शामिल है. जलमीनार को संवेदक ने अब तक चालू नहीं किया है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस उद्देश्य से जलमीनार लगी थी, उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक ने स्ट्रक्चर व टंकी लगाकर छोड़ दिया है. ग्रामीण प्रदीप कुमार, पवन कुमार गुप्ता, महेश यादव, निर्मल यादव, पप्पू यादव, तापेश्वर यादव, भुनेश्वर यादव, राजेंद्र यादव व अजय कुमार यादव ने बताया कि जलमीनार दिखावे की वस्तु बन कर रह गयी हेै. इस योजना में संवेदक द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनार को चालू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version