जनार्दन को 1,09,019 व उज्ज्वल को 1,11,906 मत मिले
शनिवार को चतरा व सिमरिया विधानसभा की मतगणना हुई, जिसमें चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान व सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल विजयी रहे.
चतरा़ शनिवार को चतरा व सिमरिया विधानसभा की मतगणना हुई, जिसमें चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान व सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल विजयी रहे. चतरा में जनार्दन पासवान को 109019, राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 90618, जेएलकेएम के अशोक भारती को 16776, निर्दलीय उमेश भारती को 14197, सीपीआई के डोमन भुइयां को 6119, निर्दलीय अशोक कुमार गहलोत को 5714, एआइएमआइएम के सुबोध पासवान को 5540, बसपा के चंद्रशेखर कुमार को 3565, सागर राम को 3292, माकपा के पुन भुइयां को 3016 व लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम को 2989 वोट मिले. वहीं नोटा में 8071 मत पड़े. वहीं सिमरिया में कुमार उज्ज्वल को 111906, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को 107905, जेएलकेएम के जितेंद्र कुमार 11164, भाकपा के सुरेश कुमार को 3809, निर्दलीय सदानंद भुइयां को 3598, बसपा के रामावतार राम को 2265, निर्दलीय शंकर रजक ने 1271, निर्दलीय विकास कुमार 902, निर्दलीय विनोद कुमार को 793, झारखंड पार्टी के लालकिशोर दास को 572 व निर्दलीय विनय कुमार को 527 मत प्राप्त हुआ. वहीं नोटा में 6928 वोट पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है