11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि में डोभा काटने के कार्य में लगा जेसीबी जब्त, एक गिरफ्तार

कोरचा वन क्षेत्र पहुंच कर जेसीबी को जब्त कर लिया.

चतरा. वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कोरचा वन क्षेत्र में वन भूमि पर डोभा काटने के कार्य में लगाये गये जेसीबी को जब्त किया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कन्हाई साव (पिता केश्वर साव) कोरचा गांव के कोशिल्वा टोला का रहने वाला है. इस संबंध में प्रभारी वनपाल रूपलाल यादव ने कहा कि दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त वन भूमि क्षेत्र में जेसीबी से डोभा का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरचा वन क्षेत्र पहुंच कर जेसीबी को जब्त कर लिया. साथ ही कन्हाई साव को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल के अलावा वनरक्षी सुनीता तिग्गा, अनुज कुमार, तरूण रंजन, खुर्शीद आलम, भारती कुमारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, निशांत कुमार, मुकेश कुमार सिंह, प्रकाश राणा, गोपाल गंझु, चालक अब्दुल सलाम, सुरेंद्र यादव समेत गृहरक्षक शामिल थे. बता दें कि सरकारी सेवकों की मिलीभगत से वन भूमि में डोभी, कुआं का निर्माण किया जा रहा है. मजदूरों की बजाय जेसीबी से डोभा काटा जा रहा है.

बोरिंग के केसिन में लगी आग, अफरा तफरी

टंडवा. प्रखंड कॉलोनी स्कूल में हो रही बोरिंग के दौरान केसिन में आग लग गयी, जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार की सूचना पर दमकल पहुंचा, फिर आग पर काबू पाया गया. घटना मंगलवार शाम चार बजे की है. बताया गया कि नये ब्लॉक परिसर में संचालित प्रखंड कॉलोनी विद्यालय के समीप 500 फीट बोरिंग की गयी थी. प्लास्टिक वाले केसिन को काट कर व गरम कर मोड़ने के लिए एक डंडे में कपड़ा बांध कर आग लगायी गयी थी. डंडे में जैसे ही आग लगायी गयी, पांच फीट की दूरी पर स्थित खोदी गयी बोरिंग में अचानक आग लग गयी. दमकल ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद फिर बोरिंग को सुरक्षित ढक दिया गया. सूचना के बाद बीडीओ देवलाल उरांव, मुखिया महेश मुंडा, शिक्षक बलराम विश्वकर्मा, बसंत शर्मा आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जानकारों ने जमीन के नीचे कोयला होने के कारण आग निकलने की आशंका जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें