घर से 7.5 लाख के गहने व 50 हजार नकद की चोरी
नावाडीह पंचायत के सोहाद गांव में पूर्व जिप सदस्य अलता देवी के घर में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात हुई.
हंटरगंज. प्रखंड के नावाडीह पंचायत के सोहाद गांव में पूर्व जिप सदस्य अलता देवी के घर में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात हुई. चोर अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 7.5 लाख रुपये का गहना, 50 हजार नकद व जमीन के सभी कागजात ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर पर कोई सदस्य नहीं थे. सभी घर बंद कर चतरा गये हुए थे. शनिवार की सुबह जब घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. कई समान गायब थे. पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, एसआई पुरुषोत्तम कुमार व एएसआइ वीरेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है