कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के मदगड़ा पंचायत अंतर्गत भदुआ गांव में शनिवार रात एक साथ पांच घरों में चोरी की वारदात हुई. चोर गांव के रामदेव यादव के घर से 27 हजार नकद, सुबन भुइयां के घर से 25 हजार नकद, मानकी भुइयां के घर से 20 हजार नकद, सोमार भुइयां के घर से पांच हजार व डीलर रामनारायण यादव के घर से दो हजार और सात बोरा चावल ले गये हैं. साथ ही उक्त घरों से सोने-चांदी के आभूषण की भी चोरी हुई है. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप सुमन ने बताया कि चोरों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
चोरी के मामले दो गिरफ्तार
गिद्धौर. पुलिस ने बकरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांडेय टोला निवासी बिट्टु दांगी व नीचे टोला निवासी शशि रंजन कुमार भुइयां के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त आरोपी शनिवार को रूपिन गांव के तुलसी यादव के घर में बंधी बकरी को चोरी कर बाइक से भाग रहे थे. इस संबंध में तुलसी यादव ने थाना में आवेदन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है