Jharkhand Accident News: चतरा और लातेहार में सड़क हादसे में स्कूल टीचर समेत समेत 3 की मौत

Jharkhand Accident News: झारखंड के चतरा और लातेहार में अलग-अलग सड़क हादसों में स्कूल टीचर समेत समेत 3 लोगों की मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 2:52 PM
an image

Jharkhand Accident News: चतरा और चंदवा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. चंदवा के हेरहंज में हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि चतरा में एक शिक्षक की मौत हुई है.

चतरा में कोडरमा के रहने वाले शिक्षक सत्यनारायण यादव की मौत

चतरा रोड में भुरकुंडा के पास बाइक दुर्घटना में सोमवार (29 अप्रैल) को प्रतापपुर के एगहारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक सत्यनारायण यादव की मौत हो गई. वे कोडरमा जिला के जयनगर के रहने वाले थे. घटना सुबह 8 बजे हुई.

Also Read : सिंगरौली से हजारीबाग जा रही कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

बाइक से हजारीबाग से प्रतापपुर जा रहे थे शिक्षक सत्यनारायण यादव

जानकारी के अनुसार, वे हजारीबाग से बाइक से प्रतापपुर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.

थाने पर शव देखते ही रोने लगे पिता, बार-बार बेहोश हो रही पत्नी

घटना की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी व पिता समेत कई रिश्तेदार थाने पर पहुंचे. शव को देखते ही पत्नी व पिता रोने लगे. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. सत्यनारायण की बाइक को ठोकर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है.

चतरा और हजारीबाग के एक-एक व्यक्ति की दुर्घटना में हुई मौत

इससे पहले लातेहार जिले के हेरहंज में अहले सुबह बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ पर मेराल ग्राम के मासिलौंग टोला के पास एक कार (जेएच 02 बीएफ 3101) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनकी पहचान चतरा जिले के होलमगड़ा खुर्द ग्राम निवासी विजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र रितिक कुमार सिंह (22) एवं हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार चौक कपका ग्राम निवासी लवनाथ सिंह (56) पिता केदार सिंह के रूप में हुई.

मध्यप्रदेश में शादी अटेंड कर लौट रहे थे दोनों

घटना की सूचना ग्रामीणों ने हेरहंज थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टर ध्रुव कुमार ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि उपरोक्त दोनों लोग मध्यप्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे.

बरगद के पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार

संभवत: लंबी दूरी तय कर रहे ड्राइवर को झपकी आ गई और कार हेरहंज थाना क्षेत्र में के मेराल ग्राम के मासिलौंग टोला के पास सड़क किनारे एक विशाल बरगद के पेड़ से टकरा गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया.

Also Read

चतरा में बस पलटने से खलासी व महिला यात्री की मौत, एक दर्जन लोग घायल

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रंगदारी व लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

Exit mobile version