Jharkhand Assembly Election: 15 साल बाद चतरा और सिमरिया में एक साथ वोटिंग, 13 नवंबर को मतदान

Jharkhand Assembly Election: झारखंड की चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट पर डेढ़ दशक बाद एक साथ चुनाव हो रहा है. इससे पहले 2009 में दोनों सीटों पर एक साथ मतदान संपन्न हुए थे. इस बार राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2024 7:10 AM

Jharkhand Assembly Election: चतरा, दीनबंधु-झारखंड विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. सियासी पार्टियां चुनाव को लेकर कमर कस चुकी हैं. प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं. झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चतरा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र चतरा और सिमरिया में 15 साल बाद एक साथ विधानसभा चुनाव होगा. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

2009 में एक साथ दोनों सीटों पर हुआ था चुनाव

झारखंड की चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट पर डेढ़ दशक बाद एक साथ चुनाव की घोषणा की गयी है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे. वर्ष 2009 में एक साथ दोनों विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था. इसके बाद 2014 और 2019 में अलग-अलग चरण में चतरा और सिमरिया विधानसभा का चुनाव हुआ था.

झारखंड में इस बार दो चरणों में चुनाव

2019 में पहले चरण में 30 नवंबर को चतरा विधानसभा और तीसरे चरण में 12 दिसंबर को सिमरिया विधानसभा का चुनाव हुआ था. पहले कई चरणों में चुनाव हुआ करता था. इसके कारण अलग-अलग चरणों में दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होता था. इस बार झारखंड में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

13 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को काउंटिंग

पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा. 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: पोटका विधानसभा सीट एसटी के लिए है आरक्षित, 4-4 बार BJP और JMM ने मारी है बाजी

Also Read: Jharkhand Weather: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन, आज से बारिश के आसार

Next Article

Exit mobile version