Loading election data...

चतरा में RJD और LJP(R) के बीच मुकाबला, लोजपा ने आरजेडी के पूर्व विधायक को मैदान में उतारा

Jharkhand Assembly Election : चतरा की दो विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इस सीट से राजद ने सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश को उतारा है तो वहीं लोजपा ने पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को टिकट दिया है.

By Kunal Kishore | November 3, 2024 10:24 AM

Jharkhand Assembly Election: चतरा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चतरा विधानसभा में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश व लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के बीच मुकाबला है. वहीं सिमरिया विधानसभा में झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा व भाजपा के उज्ज्वल दास के बीच मुकाबला है. चतरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार लोजपा चुनाव लड़ रही है. एनडीए गठबंधन ने सीट शेयरिंग में चतरा सीट लोजपा के खाते में डाल दिया. जिस कारण पहली बार भाजपा चुनाव मैदान से गायब है.

लोजपा ने जनार्दन को अपना प्रत्याशी बनाया

लोजपा ने जनार्दन पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. पासवान दो बार विधायक रह चुके हैं. वह 1995 में जनता दल से विधायक बने थे. 2009 में राजद के टिकट से जीत दर्ज की थी. वह छठी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें राजद से तीन बार, जनता दल से एक बार और भाजपा से एक बार चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार लोजपा से चुनाव लड़ रहे हैं.

सत्यानंद भोक्ता की बहू चतरा सीट से ठोकेंगी ताल

राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. वह मंत्री सत्यानंद भोगता की पुत्रवधू हैं. भोक्ता जाति को एससी से एसटी में शामिल किये जाने के कारण मंत्री चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. सत्यानंद भोक्ता भी चतरा विधानसभा क्षेत्र से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें तीन बार विधायक बने. वर्ष 2000 व 2005 में भाजपा की सीट से विधायक चुने गये. वर्ष 2019 के चुनाव में राजद की सीट से जीत दर्ज की थी. वे जब-जब विधायक बने, मंत्री बने. लोजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एनडीए के घटक दल लगे हुए हैं, तो वहीं राजद प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दल लगे हुए है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दो पूर्व विधायकों के बेटे चुनाव मैदान में

 सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा पूर्व विधायक रामचंद्र राम के पुत्र हैं. वह वर्ष 2009 से लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं. 2009 में भाकपा से चुनाव लड़े, जिसमें वे चौथे स्थान पर रहे थे. 2014 के चुनाव में राजद से चुनाव लड़े थे, जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे थे. 2019 के चुनाव में आजसू से भाग्य आजमाया. जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार झामुमो से चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल पूर्व विधायक उपेंद्रनाथ दास के पुत्र हैं. वे दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहली बार पिता के निधन के बाद 2008 के उप चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़े थे. जिसमें वे चौथे स्थान पर थे. इस बार भी भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से दो पूर्व विधायकों के पुत्र चुनाव मैदान में हैं. हालांकि चतरा व सिमरिया में मुकाबला त्रिकोणीय बनाने के लिए कई प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं. सभी प्रत्याशी क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ ही जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.

चतरा विस क्षेत्र में चार लाख 27 हजार 209 मतदाता

चतरा विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 27 हजार 209 मतदाता हैं. इनमें दो लाख 17 हजार 96 पुरुष व दो लाख 10 हजार 111 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्र 475 हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 77 हजार 92 हजार 872 मतदाता हैं. इनमें एक लाख 92 हजार 872 पुरुष व एक लाख 84 हजार 311 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्र 419 हैं. इस बार दोनों विधानसभा का चुनाव एक साथ पहला फेज 13 नवंबर को होगा.

Also Read: झारखंड में पहली बार BJP-JMM दोनों गठबंधन आमने-सामने, किसी भी पार्टी को अबतक नहीं मिला बहुमत

Next Article

Exit mobile version