झारखंड विधानसभा चुनाव : तेजस्वी यादव पहुंचे चतरा, राजद प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चतरा पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने राजद उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया.
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जारी है. इसी क्रम में राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चतरा पहुंचे. तेजस्वी चतरा सीट से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नामांकन सभा को संबोधित किया. इस दौरान झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव समेत कई और नेता चतरा पहुंचे हुए हैं.
चतरा सीट गई राजद के खाते में
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उथल-पुथल जारी था. लेकिन कभी बैठकों के बाद राजद 6 सीटों पर माना और मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने यहां से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी बहू की रश्मि प्रकाश को मैदान में उतारा है.
लोजपा के खाते में गई सीट
एनडीए गठबंधन की ओर से यह सीट लोजपा के खाते में गई है. लोजपा ने यहां से जनार्दन पासवान पर दांव खेला है. जनार्दन पासवान दो बार पहले भी विधायक रह चुके हैं. चतरा सीट एससी के लिए सुरक्षित सीट है.
Also Read: निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी को दी नसीहत