12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: 1980 के बाद इस सीट से पहली बार BJP प्रत्याशी नहीं लड़ेंगे चुनाव, 5 बार दर्ज की है जीत

Jharkhand Chunav 2024: चतरा विधानसभा में ऐसा पहली बार होगा कि बीजेपी प्रत्याशी यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. क्योंकि इस बार यह सीट गठबंधन के तहत लोजपा को दी गयी है.

Jharkhand Chunav 2024, चतरा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई थी. तब से भाजपा चतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती आ रही है. कई बार जीत दर्ज की. भाजपा से जीते उम्मीदवार मंत्री भी बने. इस बार पहला मौका होगा, जब विधानसभा चुनाव में भाजपा चतरा सीट पर नजर नहीं आयेगी. एनडीए गठबंधन ने सीट शेयरिंग में चतरा सीट को लोजपा के खाते में डाल दिया. इस कारण इस बार भाजपा के लोग एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते नजर आयेंगे.

हार गयी थी पहला चुनाव भाजपा

भाजपा पहला चुनाव हार गयी थी. वर्ष 1980 में भाजपा से बीकू राम चुनाव लड़े थे. वे कांग्रेस के महेश राम से हार गये थे. इसके बाद लगातार दो बार भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वर्ष 1985 व 1990 में महेंद्र सिंह भोगता भाजपा के टिकट से जीते थे. वर्ष 1995 के चुनाव में भाजपा से महेंद्र सिंह भोगता चुनाव लड़े, लेकिन जनता दल के जनार्दन पासवान ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद फिर भाजपा ने लगातार दो बार जीत दर्ज की. वर्ष 2000 व 2005 में भाजपा के टिकट पर सत्यानंद भोगता चुनाव जीते थे. वह दोनों बार मंत्री बने.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: ‘झारखंड में मामा, चाचा, काका को घुसने नहीं देंगे’ विपक्ष पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन

2009 और 2014 में भाजपा जीती चुनाव

वर्ष 2009 के चुनाव में भाजपा के टिकट से सूबेदार पासवान चुनाव लड़े, जिसमें राजद के जनार्दन पासवान ने उन्हें हराया था. वर्ष 2014 में भाजपा से जयप्रकाश सिंह भोगता चुनाव जीते. वर्ष 2019 में भाजपा से जनार्दन पासवान चुनाव लड़े, लेकिन हार गये. राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोगता ने जीत दर्ज की. इस तरह भाजपा 1980 से लगातार नौ बार चुनाव लड़ी, जिसमें पांच बार जीत मिली. वहीं, चार बार भाजपा प्रत्याशी द्वितीय स्थान पर रहे.

1952 में पहली बार अस्तित्व में आया चतरा विधानसभा

वहीं, कांग्रेस एक, जनता दल एक व राजद प्रत्याशी दो बार चुनाव जीते हैं. बता दें कि चतरा विधानसभा क्षेत्र 1952 में अस्तित्व में आया था. स्वतंत्रता सेनानी सुखलाल सिंह पहले विधायक बने थे. चतरा विधानसभा सीट शुरुआत में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थी, लेकिन वर्ष 1980 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया. चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक नगर परिषद व पांच प्रखंड आते हैं. इसमें चतरा नगर परिषद, चतरा सदर प्रखंड, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा व कान्हाचट्टी प्रखंड शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Jharkhand Election 2024: CPI ने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, मांडू से चुनाव लड़ेंगे महेंद्र पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें