10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: कल्पना का BJP पर हमला, डबल इंजन सरकार ने मानसिक बुद्धि कर दिया था बंद

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विद्यालयों को बंद कर मानसिक बुद्धि को बंद कर दिया था. हमारी सरकार ने छात्रों को पंख देने का काम किया है.

Jharkhand Election 2024, रांची : हेमंत सरकार ने आधी आबादी के बारे में सोचते हुए उन्हें सम्मान दिया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि देकर उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाया है. बिजली बिल व कृषि ऋण माफ कर लोगों व किसानों को राहत पहुंचायी है. उक्त बातें गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कही. वह सिमरिया के कर्बला मैदान में आयोजित पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा की नामांकन सभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विद्यालयों को बंद कर मानसिक बुद्धि को बंद कर दिया था. शिक्षा से बच्चों को दूर करने काम किया था. लेकिन, हमारी सरकार ने छात्रों को पंख देने का काम किया है.

कल्पना सोरेन बोली- हेमंत सोरेन मुद्दों व अपनों के लिए लड़ रहे

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन मुद्दों व अपनों के लिए लड़ रहे हैं. उनकी सोच झारखंडियों को सशक्त व मजबूत बनान है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बहरूपिया आयेंगे और जाति, धर्म के आधार पर वोट मांगेंगे, लेकिन इससे बच कर रहना है. उन्होंने अबुआ सरकार को ही अपना वोट देने की अपील की. राज्य में अबुआ सरकार ही आयेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय हेमंत सोरेन ने देश व विदेश में रहने वाले मजदूरों को हवाई जहाज से घर लाया. लॉकडाउन के दौरान भूख से एक भी लोग की जान नहीं गयी.

झारखंड विधानसभा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Assembly Elections 2024: झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कल्पना सोरेन बोली- हमने सभी को सम्मान देने का काम किया

कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी, गरीब, दलित, वंचित, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान, महिला समेत सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया है. केंद्र सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है. केंद्र सरकार ने यहां का पैसा भाजपा शासित राज्यों में भेज कर खर्च कर दिया है. इस दौरान कल्पना ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाएं गिनायीं. राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

झारखंड विधानसभा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में होगी BJP के प्रचार अभियान की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें