चतरा : जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर में बिजली की व्यवस्था का हाल तो कुछ ठीक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की स्थिति बद से बदतर हो गयी है.
बिजली नहीं रहने से मोबाइल रिचार्ज नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चे पढ़ाई ऑनलाइन पढ़ाई करने से वंचित रह जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के अलावा नेटवर्क भी बड़ी समस्या है.
कुछ बच्चों के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वे भी नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.