Jharkhand Naxal News : चतरा में दो इनामी उग्रवादियों ने हथियार संग किया आत्मसमर्पण, इतने लाख रूपये का था इनाम

यह जानकारी एसपी ऋषव झा ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि रघुवंश ने .303 राइफल एक, मैगजीन एक, 200 राउंड आठ एमएम की गोली के साथ आत्मसमर्पण किया है. रघुवंश पर कुंदा, सदर थाना और हंटरगंज में अलग-अलग सात मामले दर्ज हैं. वहीं पत्थर जी उर्फ लक्ष्मण ने एसएलआर (एक), 7.62 एमएम कारतूस (145 राउंड), एसएलआर मैगजीन (तीन), यूनिफॉर्म व एम्युनेशन पाउच के साथ सरेंडर किया है. लक्ष्मण पर लावालौंग, टंडवा, खलारी, मैक्लुस्कीगंज, चंदवा, बालूमाथ थाना में 14 मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 2:24 PM

Jharkhand News, Chatra News चतरा : टीएसपीसी के दो कमांडरों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर रघुवंश उर्फ चिरेतन गंझू व एक लाख के इनामी पत्थर जी उर्फ लक्ष्मण गंझू ने डीसी दिव्यांशु झा, एसपी ऋषव कुमार झा व सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार बासन, एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

यह जानकारी एसपी ऋषव झा ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि रघुवंश ने .303 राइफल एक, मैगजीन एक, 200 राउंड आठ एमएम की गोली के साथ आत्मसमर्पण किया है. रघुवंश पर कुंदा, सदर थाना और हंटरगंज में अलग-अलग सात मामले दर्ज हैं. वहीं पत्थर जी उर्फ लक्ष्मण ने एसएलआर (एक), 7.62 एमएम कारतूस (145 राउंड), एसएलआर मैगजीन (तीन), यूनिफॉर्म व एम्युनेशन पाउच के साथ सरेंडर किया है. लक्ष्मण पर लावालौंग, टंडवा, खलारी, मैक्लुस्कीगंज, चंदवा, बालूमाथ थाना में 14 मामले दर्ज हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version