जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला, 2024 तक प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा : डीसी
डीआरडीए प्रशिक्षण सभागार में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी दिव्यांशु झा, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने किया. डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर एफएचटीसी के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति करने का लक्ष्य है.
Jharkhand news, Chatra News in hindi चतरा : डीआरडीए प्रशिक्षण सभागार में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी दिव्यांशु झा, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने किया. डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर एफएचटीसी के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति करने का लक्ष्य है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों की संख्या 1,85,375 है. अभी तक 10,500 घरों में एफएचटीसी के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. बाहुल्य ग्रामीण योजना, एकल ग्रामीण योजना व साप्ताहिक स्रोत योजना के तहत डैम और नदी का चयन किया गया. डैम और नदी के पास इंटेक वेल का निर्माण कर जलशोधन यंत्र से जलमीनार तक पानी पहुंचाया जायेगा.
इसके बाद वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक घर में पेयजलापूर्ति की जायेगी. जहां घरों की संख्या 0-20 के बीच होगी, उस गांव में चार हजार लीटर क्षमता का टावर बनाया जायेगा. डीसी ने कहा कि समय के साथ पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़े. इसके लिए जल संरक्षण की दिशा में कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने जल संरक्षण के लिए उपयोगी तकनीकी का इस्तेमाल करने की बात कही. इस दौरान डीसी ने उपस्थित लोगों को पानी बचाने की शपथ भी दिलायी. इस अवसर पर डीडीसी सुनील कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता हजारीबाग हरेंद्र कुमार मिश्रा, कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह उपस्थित थे.
Posted : Sameer Oraon