Jharkhand News: साग खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार
लौंग. प्रखंड के हेडुम पंचायत के सोस गांव में रविवार को साग खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये, जिसमें धनी उरांव की पत्नी मुल्ली देवी, पुत्र मनोज कुमार, पुत्री अमृता कुमारी, सुमन कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. स्वस्थ होने के बाद सभी को घर […]
लौंग. प्रखंड के हेडुम पंचायत के सोस गांव में रविवार को साग खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये, जिसमें धनी उरांव की पत्नी मुल्ली देवी, पुत्र मनोज कुमार, पुत्री अमृता कुमारी, सुमन कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. स्वस्थ होने के बाद सभी को घर भेज दिया गया. ग्रामीण जशवीर गंझू ने बताया कि धनी उरांव हजारीबाग से साग खरीद कर लाया था. शनिवार की रात उन्होंने भोजन के साथ साग खाया. रविवार की सुबह सभी के सिर में दर्द व चक्कर आने लगा. इसके बाद एंबुलेंस बुला कर सभी को अस्पताल भेजा गया.