10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपीआर मिल लिमिटेड तमिलनाडु ने लगाया था कैंप, प्रचार-प्रसार के अभाव में महिला भर्ती कैंप फ्लॉप

इसे लेकर चतरा में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था, जिसके कारण भर्ती कैंप में प्रतिभागी नहीं पहुंच पायी. कैंप में कंपनी द्वारा 100 पद सृजित हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि दो युवती कैंप में पहुंची थी, लेकिन वो साक्षात्कार में असफल हो गयी. अभ्यर्थियों को कैंप में नहीं पहुंचने के कारणों का पता करेंगे.

चतरा : जिला नियोजनालय में बुधवार को आयोजित महिला भर्ती कैंप पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कैंप में युवतियां व महिलाएं नहीं पहुंची. केपीआर मिल लिमिटेड तमिलनाडु द्वारा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक भर्ती कैंप लगाया गया था. कंपनी के पदाधिकारी मुकेश कुमार व जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज गिरि भर्ती कैंप में युवतियों व महिलाओं का इंतजार करते रहे. मालूम हो कि झारखंड सरकार द्वारा उक्त कंपनी से करार किया गया है.

इसे लेकर चतरा में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था, जिसके कारण भर्ती कैंप में प्रतिभागी नहीं पहुंच पायी. कैंप में कंपनी द्वारा 100 पद सृजित हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि दो युवती कैंप में पहुंची थी, लेकिन वो साक्षात्कार में असफल हो गयी. अभ्यर्थियों को कैंप में नहीं पहुंचने के कारणों का पता करेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें