2 माह में रुपए डबल करने के लालच में फंसे 500 ग्रामीण, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 6 दिन में लगाया 2 करोड़ का चूना

Jharkhand News: झारखंड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने महज 6 दिन में 500 लोगों को 2 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया. मोबाईल ऐप से पैसे जुटाने के बाद फरार हो गया.

By Mithilesh Jha | September 8, 2024 4:15 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर 2 करोड़ से अधिक की ठगी कर फरार हो गया है. मामला चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के ढेबादौरी गांव में ग्रामीणों से 2 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की शिकायत थाने में आई है.

ढेबादौरी गांव का रहने वाला है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

ग्रामीणों ने शनिवार को थाना पहुंचकर ठगी करनेवाले युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर करवाकर थाना प्रभारी से कार्रवई करने का आग्रह किया है. ग्रामीणों के अनुसार, ठगी करनेवाला युवक सत्येंद्र कुमार मेहता (पिता-श्री मेहता) ढेबादौरी गांव का ही रहनेवाला है. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

चतरा जिले के मयूरहंड थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद बाहर में पत्रकारों से बात करते ग्रामीण. फोटो : प्रभात खबर

30 अगस्त से 4 सितंबर के बीच मोबाईल ऐप से जुटाये 2 करोड़

उसने ग्रामीणों को 2 माह में रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी की. चतरा जिले के ढेबादौरी गांव स्थित अपने घर में 3 महीने से एएससी नामक कंपनी का कार्यालय चला रहा था. उसने एएससी नामक मोबाईल ऐप (Mobile App) के माध्यम से लोगों से ठगी की है. ग्रामीणों का कहना है कि 30 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच करीब 2 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी करने के बाद कार्यालय बंद करके फरार हो गया है.

चतरा, हजारीबाग जिले के 500 से अधिक लोग हुए ठगी के शिकार

ढेबादौरी, सोकी, चेरी, नावाडीह के अलावा हजारीबाग जिले के विभिन्न गांवों के लोगों से भी रुपये की ठगी की है. 500 से अधिक ग्रामीण ठगी के शिकार हुए हैं.

  • ढेबादौरी गांव के शिवा मेहता से 49,000 रुपए
  • विकास कुमार मेहता से 50,000 रुपए
  • विक्रम कुमार मेहता से 3,00,000 रुपए
  • रवि कुमार से 1,00,000 रुपए
  • भरोश भुइयां से 5600 रुपए
  • राजेश कुमार मेहता से 93,000 रुपए
  • प्रदीप कुमार मेहता से 53,000 रुपए
  • रंजन कुमार मेहता से 57,000 रुपए
  • रामु कुमार मेहता से 2,00,000 रुपए
  • बचन कुमार से 34,000 रुपए
  • सुजीत कुमार से 45,000 रुपए
  • चेरी गांव के बिरजू मेहता से 80,600 रुपए
  • विकास मेहता से 15,000 रुपए
  • आशीष मेहता से 30,000 रुपए
  • बिक्कू मेहता 17,000 रुपए
  • संदीप मेहता से 36,000 रुपए

Also Read

Cyber Crime: पहले ऑनलाइन गेमिंग, फिर पैसे जीतने का लालच देकर ऐसे करते थे साइबर ठगी

रुपये कमाने का लालच देकर महिला से 2.20 लाख की ठगी, केस दर्ज

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version