26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हिंसक हुए गांधी के भक्त टाना भगत, 4 साल पुराने जमीन विवाद में 19 लोग घायल

Jharkhand News: झारखंड में महात्मा गांधी के भक्त टाना भगत हिंसक हो गए. 4 साल पुराने जमीन विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें 19 लोग घायल हुए हैं.

Jharkhand News|पिपरवार (चतरा), जितेंद्र राणा : झारखंड के पिपरवार में 4 साल पुराने जमीन विवाद की वजह से गांधी के अनुयायी टाना भगत हिंसक हो गए. शुक्रवार (12 जुलाई) को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 19 लोग घायल हो गए.

कल्याणपुर व कारो गांव की सीमा पर जमीन विवाद हुआ हिंसक

मामला रांची-चतरा सीमा पर स्थित पिपरवार थाना क्षेत्र का है. कल्याणपुर व कारो गांव के सीमांत क्षेत्र में सुबह शुरू हुए जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से मारपीट में सरिया, लाठी, कुल्हाड़ी, सावेल, कुदाल, गुलेल आदि का जमकर इस्तेमाल हुआ. किसी का सिर फट गया, तो किसी के हाथ-पैर में चोट लगी है.

Tana Bhagats Gets Violent In Piparwar Jharkhand 2
हिंसक झड़प की सूचना पाते ही पहुंची पिपरवार पुलिस. दोनों पक्षों को कराया शांत. फोटो : प्रभात खबर

पिपरवार पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया

सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. गंभीर रूप से घायल हुए राजेश्वर टाना भगत, अर्जुन टाना भगत, प्रदीप टाना भगत, संतोष टाना भगत, प्रधान टाना भगत, अशोक टाना भगत, सुबोध टाना भगत, नरेश टाना भगत, रविकांत टाना भगत, मंगनी टाना भगत, छोटू उरांव, रामेश्वर उरांव, प्रमिला देवी, घरमतिया उरांव, विनोद उरांव, कौलेश्वर उरांव, बिलेंद्र उरांव, फुकला उरांव, अनिल उरांव व वीणा देवी का नाम शामिल है.

Tana Bhagats Gets Violent In Piparwar Jharkhand 3
जमीन विवाद में हुई झड़प में घायल महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

54.25 एकड़ गैरमजरुआ जमीन का है 4 साल पुराना विवाद

टाना भगतों की डगडगिया टोला के रहने वालों के साथ कुल 54 एकड़ 25 डिसमिल गैरमजरुआ जमीन को लेकर 4 वर्ष पुराना विवाद है. टाना भगत उस जमीन पर वर्षों से खेती कर रहे थे. विवाद के बाद तीन वर्षों तक जमीन परती रही. इस बार कल्याणपुर के टाना भगतों जैसी ही ट्रैक्टर से खेत की जुताई प्रारंभ की थोड़ी देर बार विरोधी पक्ष समूह बनाकर वहां पहुंच गये.

वाद-विवाद ने ले लिया मारपीट का रूप

देखते ही देखते वाद-विवाद से बढ़कर मामला मारपीट तक पहुंच गई. टाना भगतों का आरोप है कि कारो गांव के वे लोग भी मारपीट में शामिल थे, जिनकी वहां पर जमीन नहीं है. दूसरे पक्ष का कहना है कि टाना भगतों ने पहले उन पर हमला किया. फिलहाल पिपरवार पुलिस दोनों पक्षों का बयान लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी में है.

Also Read

अच्छी पहल : पिपरवार में खुदाई के बाद खदानों को भर कर की जा रही है खेती

पिपरवार : मकान खाली करने को लेकर भाइयों में मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें