Jharkhand News : 5100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य, इतने लोगों को लग चुका है अब तक टीका

5100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2021 2:17 PM

jharkhand news, chatra news, चतरा न्यूज : जिले में अबतक 2300 लोगों को कोविड-19 का टीका चल चुका है. पहले चरण में 5100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है. अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को की गयी थी. जिले के सदर सीएचसी, हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी, सिमरिया व टंडवा सीएचसी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि टीका लगाने के बाद अबतक किसी भी व्यक्ति को साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी काफी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर टीका लगवा रहे हैं.

60 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 60 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, इसमें सेविका, सहायिका व स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. डॉ आशीष कुमार ने बताया कि 63 लोग टीका लगाने के लिए आये थे, जिसमें तीन धातृ महिलाएं भी शामिल थीं.उक्त महिलाओं को कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी होने की शिकायत अभी तक नहीं मिली है. इस अवसर पर डॉ पवन कुमार, रवि पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

सेविका-सहायिका को लगा टीका

इटखोरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए 80 आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व पोषण सखी को टीका लगाया गया. वैक्सीन लेने वाली महिलाएं काफी उत्साहित थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version