Loading election data...

पुलिस के लिए चुनौती बनी गोलीबारी की घटना, चार लोगों से पूछताछ जारी, जानें पूरा मामला

पुलिस के लिए चुनौती बनी गोलीबारी की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2021 2:01 PM

jharkhand news, chatra news चतरा : प्रह्लाद सिंह व एक अन्य पर हुए गोलीबारी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. अभी तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि थाना क्षेत्र से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद कोयलांचल में दहशत का माहौल है. पहली बार किसी कोल कारोबारी पर हमला हुआ है. कोयलांचल में समय-समय पर अपराधी या उग्रवादी अपने वर्चस्व को लेकर घटना का अंजाम देते रहते हैं.

पहली बार किसी व्यक्ति विशेष को टारगेट किया गया है. इससे पूर्व जितनी भी वारदातें हुई किसी कंपनी से जुड़े लोगों के साथ खौफ फैलाने को लेकर हुई. एक वर्ष पूर्व भी एक गैंग के लोगों ने शिवपुर में अंबे कंपनी के वर्कर इसराफिल अंसारी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. उससे पूर्व अंबे कंपनी के वाहनों पर गोलीबारी की गयी थी. इस दौरान कंपनी के एक ड्राइवर लीलाधर महतो को भी गोली लगी थी. पिछले माह भी पुलिस ने अंबे कंपनी के सौरभ झा की हत्या का प्लान बनाते पांच लोगों को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसके अलावे टंडवा पुलिस ने जनवरी महीने में हथियार के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया था. इससे साफ जाहिर होता है कि कोयलांचल को समय-समय पर अपराधी व उग्रवादी कोयलांचल में दहशत फैलाने की फिराक में रहते हैं. थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय बुधवार को मेडिका रांची जाकर घायलों का बयान लिया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version