सात किलोमीटर की दूरी तय कर राशन उठाव करने जाते हैं ग्रामीण, दो माह से परेशान हैं गांव के 45 लाभुक
आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण कार्डधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्डधारी दिव्यांग अनिल गुप्ता ने बताया कि राशन लाने में काफी परेशानी हो रही है. समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीच में जंगल रहने के कारण भय बना रहता है. किरण देवी ने बताया कि पहले राशन लाने में दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन दो माह से लंबी दूरी तय कर राशन लाना पड़ रहा है.
सिमरिया : प्रखंड के नवादा गांव के कार्डधारी सात किलोमीटर की दूरी तय कर जबड़ा राशन उठाव करने आते हैं, जिसके कारण कार्डधारियों को काफी परेशानी हो रही है. राशन का उठाव करने में दिन भर का समय लग जाता है. गांव 45 कार्डधारियों का जबड़ा पीडीएस दुकान में जोड़ा गया है. दो माह से यह परेशानी हो रही है. इसके पहले नवादा में ही कार्डधारियों को राशन मिलता था, जिससे राशन उठाव करने में सुविधा होती थी.
आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण कार्डधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्डधारी दिव्यांग अनिल गुप्ता ने बताया कि राशन लाने में काफी परेशानी हो रही है. समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीच में जंगल रहने के कारण भय बना रहता है. किरण देवी ने बताया कि पहले राशन लाने में दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन दो माह से लंबी दूरी तय कर राशन लाना पड़ रहा है.
कार्डधारी तारकेश्वर यादव, कलावती देवी, जीतु भुइयां समेत अन्य लाभुकों ने डीसी से गांव के पीडीएस दुकान में ही राशन उपलब्ध कराने की मांग की. इस संबंध में मुखिया कृष्णा साहू ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्डधारियों काे गांव के पीडीएस दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही कार्डधारियों की समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
Posted By : Sameer Oraon