15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर कार्यशाला, चिह्नित कर लाभुकों को दें योजनाओं का लाभ : डीसी

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर कार्यशाला

चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में झारखंड ऋण माफी योजना को लेकर शुक्रवार को कार्यशाला हुई. उद्घाटन डीसी दिव्यांशु झा ने किया. कार्यशाला बताया गया कि बैंक में 50 हजार रुपये तक का केसीसी ऋण 31 मार्च 2020 तक माफ किया जायेगा. इसके लिए संबंधित बैंक मानक ऋण धारक की सूची झारखंड के कृषि माफी पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

जिसका राज्य व जिला स्तरीय समिति ऋण धारक एक रुपये की टोकन राशि प्राप्त कर माफी की कार्रवाई की जायेगी. ऋण धारक अपने-अपने सीएससी व प्रज्ञा केंद्र जाकर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन आवेदन करने को कहा. इसके बाद ऋण माफी की कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि इनकम टैक्स धारी, टैक्स पेई, सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

कार्यशाला में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैंकों को झारखंड ऋण माफी योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी ऋणधारी को देने के लिए फ्लैश, होर्डिंग समेत अन्य व्यापक तरह से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही लाभुकों को चिह्नित कर योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. जिससे जिले के योग्य लाभुकों का उक्त योजना का लाभ मिल सके. कार्यशाला में जिला गव्य विकास व मत्स्य विभाग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैंकों में ऋण से संबंधित लंबित पड़े आवेदनों को जल्द निष्पादन करने को कहा.

कार्यशाला में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, डीएसओ अनिल यादव, डीएफओ अमरेंद्र कुमार, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन, डीडीएम नाबार्ड, सीएससी मैनेजर व सभी बैंकर उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें