चतरा. सिमरिया में नौ अप्रैल को 25 लाख रुपये के जब्त नशे की दवा के मामले की जांच करने संयुक्त सचिव ड्रग्स कंट्रोल झारखंड के सुमन तिवारी सोमवार को चतरा पहुंचे. श्री तिवारी ड्रग्स इंस्पेक्टर कार्यालय में मामले की जांच की. सैंपल जांच के लिए बाहर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि टेंपो पर बिना लाइसेंस के दवा ले जाया जा रहा था. पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दवा जब्त की गयी. इसके बाद इसकी सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी गयी. ड्रग्स इंस्पेक्टर की पुष्टि के बाद दवा जब्त की गयी. साथ ही टेंपो चालक दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पर्ची के बगैर उक्त दवा बेचना अनुचित है. युवा वर्ग इस तरह की दवा का सेवन नशा के लिए कर रहा है. धीरे-धीरे यह दवा युवाओं के दिमाग पर असर डालता है. श्री तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों के साथ बैठक कर बिना पर्ची के नशे की दवा नहीं देने का निर्देश दिया है. बताया कि 100 एमएल की 1200 बोतल नशे की दवा को जब्त किया गया था. मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा उपस्थित थे.
दवा जब्त मामले की संयुक्त सचिव ने की जांच
संयुक्त सचिव ड्रग्स कंट्रोल चतरा पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement